समय बहुत अमूल्य है जो हर इंसान को मुफ्त में मिलती है सभी को बराबर समय मिलता है इसका सदुपयोग करना और दुरुपयोग करना हमारे ऊपर निर्भर करता है इसके सदुपयोग से इंसान कामयाबी के शिखर तक पहुंच सकता है वही इसके विपरीत समय का दुरुपयोग व्यक्ति को पछतावा महसूस कराता है, दोस्तों आज के इस पोस्ट में समय का महत्व पर निबंध – Samay Ka Mahatva Essay in Hindi और समय का सदुपयोग कैसे करें? के बारे में जानेंगे।
समय कितना मूल्यवान होता है यह हर कोई जानता है बहुत से लोग अपने समय को सही काम में लगाना चाहते हैं लेकिन हर बार किसी न किसी बहाने से उसे टालते जाते हैं और समय हर दिन बीतता जाता है और बाद में उसी बीते हुए अमूल्य समय का पछतावा होता है और सोचते हैं काश कि मैंने ये पहले कर लिया होता तो मैं आज अलग स्थिति में होता / होती।
समय की ताकत इंसान को अमीर और गरीब बना सकता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप समय को किस तरह अपने कार्य में ला रहे हैं यदि आप वक्त की कदर करोगे तो वक्त भविष्य में आपकी कदर करेगा।
दोस्तों इस समय का महत्व (Importance of Time in Hindi) लेख को आखिर तक पढ़ें इसमें आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में जानने को मिलेगा जिसे यदि कोई इंसान सही तरीके से जीवन में अपनाता है तो उसके लिए जीवन में सफलता पाने के रास्ते काफी सरल हो जाते हैं हालांकि सफलता का कोई आसान रास्ता होता ही नहीं है किन्तु लगन और मेहनत से उसे आसान बनाया जा सकता है।
जीवन में समय का महत्व पर निबंध
![]() |
समय का महत्व पर निबंध |
- जीवन में कोई लक्ष्य ना होना मतलब वे जीवन में क्या कार्य करना चाहते हैं वो सुनिश्चित नहीं कर पाते और समय व्यर्थ ही गवा देते हैं।
- समय व्यर्थ जाने का कारण सोशल मीडिया भी होता है इसके अधिक इस्तेमाल से आपका समय कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता, आपने खुद भी ध्यान दिया होगा की जब मोबाइल यूज करते हैं तो अधिकतर टाइम सोशल मीडिया पर ही बीतता है, यदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए एक निश्चित समय दिया जाए तो समय को काफी हद तक बचा सकते हैं और उसके जगह अन्य काम पूरा कर सकते हैं।
- अपने कैरियर से सबंधित कार्य से भटकना। बहुत से लोग ऐसे कार्य पर अपना अधिक समय देते हैं जिनका उनकी कोरियर से कोई मतलब नहीं होता, बेहतर होता है अपने कार्य पर ज्यादा समय देना।
- मौज मस्ती में समय व्यर्थ ही गवाना। युवा पीढ़ी में कुछ लोग कीमती समय को दोस्तों के साथ बेवजह यहां वहां घूमने में बिता देते हैं जिसका उपयोग वे बेहतर कामों में कर सकते हैं।
समय का सदुपयोग | Samay Ka Sadupyog
समय का सदुपयोग करने के कुछ तरीके
- रोज सुबह जल्दी उठना – रोज सुबह जल्दी उठने से आपको बाकी दिन के मुकाबले अधिक समय मिलता है जल्दी उठकर आप उन कार्यों को कर सकते जिसे करने में आपको आलस आता है या थोड़ा मुश्किल होता है। सुबह के समय शांत वातावरण में पढ़ाई भी की जाती है इससे आप कुछ सीखते हैं और समय का सदुपयोग हो जाता है।
- कार्य को कल पर ना टालें – कई बार ऐसा होता है कि हमें कोई काम करना होता है लेकिन थक कर या किसी वजह से उसे कल पर टाल देते हैं कि यह काम हम कल करेंगे लेकिन जब कल आता है तो वापस से परसों करेंगे कहते हैं, ऐसा करने से हर दिन रात का 24 घण्टे बीतता जाता है। कबीर ने अपने दोहे में कहा है “कल करै सो आज कर, आज करै सो अब, पल में प्रलय होएगी, बहुरी करेगा कब।” इसका सीधा सा मतलब है कि हमें किसी भी काम को कल पर नहीं डालना चाहिए उसे आज और अभी पूरा कर लेना चाहिए। ऐसा करने से आपके समय का सदुपयोग होगा।
- दिनचर्या का समय सारणी – जीवन में हर दिन आपको कौन सा मुख्य काम करना है उसकी सारणी बना सकते हैं और उसी वक्त वह काम करें ऐसा करने से जीवन में अनुशासन भी आएगा और आपका आवश्यक कार्य भी पूरा होगा।
- इंटरनेट और सोशल मीडिया का सही उपयोग – यदि आप इंटरनेट की मदद से कुछ सीखते हैं, ज्ञान अर्जित करते हैं ट्यूटोरियल्स देखते हैं जो आपके कार्य से संबंधित हो तो इससे समय का सदुपयोग होगा क्योंकि इसमें आपका संबंधित काम भी हो रहा है।
- सही निर्णय लेना – समय का सदुपयोग करने के लिए आपको सही निर्णय लेना सीखना होगा क्योंकि कई बार हम ऐसे कार्य को करने में अपना सारा समय दे देते हैं जिसका हमारे कार्य से कोई संबंध ही नहीं है ऐसे में केवल वक्त बर्बाद होता है। यह बात एजुकेशन, कैरियर, पढ़ाई आदि में भी लागू होता है, सही डिसीजन आपकी सफलता पाने में मदद करता है।
समय का महत्व पर निबंध: निष्कर्ष
Final Words About – समय का महत्व पर निबंध
READ ALSO:~
क्र. | सम्बंधित लेख |
---|---|
1. | आधुनिक युग में कंप्यूटर का महत्व पर निबंध |
2. | विद्यालय पर निबंध |
3. | विज्ञान के चमत्कार पर निबंध |
4. | शिक्षा का महत्व पर निबंध हिंदी में |