किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को आसानी से गूगल मे Rank कराने के लिए On Page SEO, Off Page SEO और Image Optimization करना बहुत जरूरी होता है साथ में Blog की अच्छी रैंकिंग के लिए एक अच्छा सा ब्लॉगर टेंप्लेट भी चाहिए होता है जो बहुत ही जल्दी लोड हो जाए और आपके विजिटर्स को ज्यादा इंतजार करना ना पड़े, फास्ट लोड ब्लॉगर टेंप्लेट Fast Loading Blogger Template in Hindi 2021 किसी भी ब्लॉग को Google Search Engine में आसानी से Rank कराने के लिए एक फास्ट लोड ब्लॉगर टेंप्लेट का इस्तमाल करना बहुत जरूरी होता है, इससे आपके ब्लॉग के सभी आर्टिकल्स तुरंत लोड हो जाते हैं और अगर आपने AdSense का Ads लगाया हुआ है तो वह भी जल्दी लोड होगा और आपके ब्लॉग की रैंकिंग गूगल में अच्छी हो जाएगी।
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए एक Fast Loading Blogger Template की तलाश कर रहे हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं एक Fast load ब्लॉगर टेम्पलेट के बारे में बताने वाला हूँ जिसे आप फ्री में Use कर सकते हैं जिस टेम्पलेट के बारे में मैं बताने वाला हूँ उसका नाम Super Fast Blogger Template है, इस टेम्पलेट को आप आसानी से Customize कर सकते हैं, इसके Sidebar और Header में AdSense Ads भी लगा सकते हैं इसके अलावा यह एक Fast Load Template है (Fast Loading Blogger Template in Hindi 2020) जिसे अगर आप अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करते हैं तो आपके ब्लॉग का loading time fast हो जायेगा।
Fast Loading Blogger Template in Hindi 2021 – | Seo Friendly | Fast Load
जैसा की मैंने बताया इस पोस्ट में मैं Super Fast Blogger Template के बारे में बताने वाला हूँ यह एक फ़ास्ट लोड ब्लॉगर टेम्पलेट है इसलिए यह आपके ब्लॉग के लोडिंग टाइम कम करने के लिए एक अच्छा Template साबित हो सकता है।
![]() |
Fast Loading Blogger Template |
Best Super Fast Loading Blogger Template in Hindi 2021
Super Fast Loading Blogger Template Features in Hindi 2020
- यह Ads Ready ब्लॉगर टेम्पलेट है।
- Responsive और Clean टेम्पलेट है।
- देखने में simple और Fast load होता है।
- यह mobile friendly blogger template है।
- Social Media लिंक ऐड कर सकते हैं।
- Social Media में पोस्ट को किसी को भी शेयर कर सकते हैं।
- टेम्पलेट के साइडबार में Recent Post, Related Post With Thumbnail, Random Post With Thumbnail और Featured Post पोस्ट थंबनेल के साथ लगा सकते हैं।
- साइडबार में इमेज लगाकर उसमें लिंक लगा सकते हैं।
- साइडबार में Blog Subscribe करने के लिए सब्सक्राइब बॉक्स है इसके अलावा आप साइडबार में खुद से Email Subscription Widget Add कर सकते हैं।
- हर आर्टिकल के नीचे Comments box का ऑप्शन है जहाँ लोग comment कर सकते हैं।
- Super Fast Blogger Template का Theme Color Blue है आप चाहे तो theme color change कर सकते हैं।
- इस टेम्पलेट को आप आसानी से किसी भी Browser में ओपन कर सकते हैं।
- इसमें कलरफुल सोशल मीडिया विजेट हैं आप यहाँ से आर्टिकल को किसी को भी शेयर कर सकते हैं, शेयर करने के लिए Facebook, Twitter, Instagram और जिस भी सोशल मीडिया आप पोस्ट शेयर करना चाहते हैं उसका लिंक भी ऐड कर सकते हैं।
- Main Menu को आप आसानी से एडिट कर सकते हैं मेनू में आप Drop Down लिंक भी लगा सकते हैं।
Super Fast Blogger Template (Fast Loading Blogger Template in Hindi 2020), इस टेम्पलेट के फ्री वर्शन में आपको ये सब ऑप्शन मिलेंगे जिनके बारे में ऊपर बताया गया है, आप चाहें तो Template का Footer credit भी भी Change कर सकते हैं अगर आपको फुटर क्रेडिट चेंज करना नहीं आता तो Footer Credit कैसे चेंज करें पोस्ट पढ़ें।
Blogger me Template ko kaise install karte hain ye janne ke liye padhen – Blogger में New Responsive Theme Install कैसे करें
hello bhai, aapne apne is blog me kaunsa template use kiya hai? bahut hi jyada neat and clean hai ye. please reply kro
Magify – Blogger Template