हैलो दोस्तो, आपका स्वागत हमारे ब्लॉग Fully4me.in पर, आज मैं आपको Google Opinion Rewards Apk Kya Hai (गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है) के बारे में बताने वाला हूं तो अगर आप इस मोबाइल ऐप के बारे में जानने में रुचि रखते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें यहां आपको Google Opinion Rewards Apk और Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं? की जानकारी दी गई है तो बिना देरी लिए जानते हैं इस Rewards Apk के बारे में,
- CCTV Full Form in Hindi
- WhatsApp Par PDF Document File Kaise Send Kare
- Pendrive Ko Bootable Kaise Banaye – बूटेबल पेनड्राइव कैसे बनाएं
Table of Contents
Google opinion rewards app kya hai aur is app se paise kaise kamaye
यह Google का ही प्रोडक्ट या ऐप है जिसे आप अपने फोन पर इंस्टॉल करके बिना किसी इन्वेस्टमेंट के फ्री में बस कुछ आसान से सवालों के जवाब देकर Rewards या Money earn कर सकते हैं और इस App से Earn किए गए पैसे को आप किसी भी प्रकार के ऐप को Google Play Store से खरीदने के लिए यूज कर सकते हैं।
दरअसल इस ऐप में आपको सर्वेक्षण (Surveys) के माध्यम से कुछ आसान से सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब आपको ऑप्शन सेलेक्ट करके देना होता है जैसे ही Survey complete हो जाता है वैसे ही आपकी Rewards app में पैसे आ जाते हैं, इसी प्रकार जब – जब आपके लिए सर्वेक्षण उपलब्ध होता है तब आपको इसी प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं और उनके जवाब देकर money earn कर सकते हैं।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Google Opinion Rewards Apk में Survey कब और कितने – कितने दिन बाद आता है तो अगर आप गूगल सर्च इंजन का उपयोग करते हैं या यूट्यूब वीडियो रोजाना देखते हैं तो यह Rewards Apk आपको YouTube video, Google search engine searches, opinions etc. से संबंधित किसी भी प्रकार की सर्वेक्षण उपलब्ध कराता है, और जब भी सर्वेक्षण आपके लिए उपलब्ध होता है तो आप के फोन पर नोटिफिकेशन के रूप में आ जाता है उस पर क्लिक करके आप Survey complete कर सकते हो, Opinion Rewards Survey सप्ताह में एक – दो बार या कभी – कभी अधिक दिनों (1महीना) के बाद भी आ सकता है।
ध्यान दें :- आप Google Opinion Rewards की मदद से Paise earn कर सकते हैं लेकिन जब आप सर्वे में भाग लेंगे तभी आपको Google Play credit दिए जाते हैं, इस ऐप में रोजाना सर्वेे अवेलेबल नहीं होता है हफ्ते में 1-2 बार या कुछ दिनों के बाद सर्वेे अवेलेबल होता है इसलिए Survey available न होने पर आपको New Survey का इंतजार करना होगा जब भी सर्वे उपलब्ध होगा, आप सवालोंं के जवाब देकर Google Play credit (paise) पा सकते हैं।
- SBI Net Banking ID Kaise Banaye?
- Net Banking Se Paise Kaise Transfer Kare | Internet Banking | Money Transfer
Google opinion rewards app se paise kaise kamaye
अपने फोन पर इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद जब – जब आपके लिए नया सर्वेक्षण (सर्वे) उपलब्ध होगा तब आपको अपना ओपिनियन पूछे गए सवालों के जवाब के रूप में देना होगा, अलग-अलग survey में questions कम या ज्यादा हो सकते हैं, सर्वेक्षण कंप्लीट होने के बाद आपको Google Play Credit (reward / money / balance) दिए जाएंगे इस App की मदद से आप इसी प्रकार सर्वे में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं और जब आप इस Apk पर अधिक पैसे जमा (collect) कर लेते हैं उसके बाद इसे Redeem कर सकते हैं।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स मेन्यू की जानकारी
स्क्रीन के TOP-left side में Three line’s (menu) पर क्लिक करें, यहां आप Reward history पर क्लिक करके देख सकते हैं कि आपने अभी तक कुल कितने Surveys में भाग लिया है और Total earning कितनी हुई है।

Settings
- Notifications :- यहां से आप इस ऐप पर आने वाली नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकते हैं, Notification allow / disallow कर सकते हैं।
- Google Location History :- इसमें location history on / off आदि कर सकते हैं।
- Profile :- यदि आप चाहो तो यहां से आप अपने उम्र, जेंडर, लोकेशन और लैंग्वेज में बदलाव कर सकते हैं।
- Image Selection :- यहां आप Take a photo, Choose from gallery, Always ask options select कर सकते हैं।
- Delete Opinion Rewards Account :- इस पर क्लिक करें ओपिनियन रिवार्ड्स अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
Google Play Balance Kaise Redeem Kare?
कई लोग Google Opinion Rewards Apk Phone पर इंस्टॉल कर लेते हैं और सर्वे पूरा कर – करके काफी money earn कर लेते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि इसे कैसे यूज करें, money redeem kaise karte hai, अगर आपको भी Rewards redeem करना नहीं आता तो यह भी जान लीजिए,
इस ऐप में आपको रिवॉर्ड के रूप में Google Play Credit या Google Play Balance मिलते हैं जिसे आप Google play store से किसी भी ऐप को खरीदने (परचेस) के लिए उपयोग कर सकते हैं।

- अपने फोन पर Google Opinion Rewards Mobile App open करें,
- ऐप में आपको GOOGLE PLAY BALANCE देखने को मिलेगा इसके ठीक आगे Play Store आइकॉन पर क्लिक करें।
- Play Store Open हो जाएगा, अब उस Paid Application को सर्च करें जिसे परचेज करना चाहते हैं (उतने ही price की ऐप चुनें जितने आपके रिवॉर्ड ऐप में बैलेंस अवेलेबल है)
- ऐप पर टैप करें अब जहां INSTALL बटन होता है वहां App Price होगा उसपर टैप करें,
- अब पेमेंट के लिए Google Play Balance option आ जाएगा, अगर आप Payment करने के लिए Others payment option का यूज करते है तो वह show होगा, तो उसी पर टैप करें और Google Play Balance option select करें।

- अब Buy पर क्लिक करें, उसके बाद आपको अपने Email ID का correct password enter करना होगा।
- अब Verify पर क्लिक करें, Payment successfully हो जाएगा, App purchase करने का Full information आपके E-mail address पर आ जाएगा।
तो इस तरह से आप Google Opinion Rewards App की मदद से money earn करके उसे Play Store से App, Books, Films etc. Purchase करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया कि Google opinion rewards app kya hai aur is app se paise kaise kamaye , उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो यदि इस पोस्ट से कुछ जानने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें इस पोस्ट से related questions के लिए कमेंट कर सकते हैं।