दोस्तों अगर आपको Zee5 से Video कैसे Download करे? नहीं पता तो पोस्ट में इसी के बारे में जानकारी दी गई है जिसको फॉलो करके आसानी से Zee5 HD Video Download कर सकते हैं इसके लिए बहुत simple steps follow करना होगा।
दोस्तों वैसे तो आप ऑनलाइन भी Zee5 पर Video, movies and web series watch कर सकते हो लेकिन ऐसे में mobile का internet MB बहुत खर्ज हो जाता है यदि full hd में movie देखें तो fast data use हो जाता है अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और Zee5 Se Video Download कैसे करें जानना चाहते हैं तो आइए इसी के बारे में जानना प्रारंभ करते हैं –
विषय सूची –
- Zee5 से Video कैसे Download करे?
- Zee5 से वीडियो डाउनलोड करने के फायदे और नुकसान
- Disclaimer
Zee5 से Video कैसे Download करे, Download Zee5 Video
Zee5 वीडियो डाउनलोड करने के लिए जो तरीका बताने वाला हूं उसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना आवश्यक है क्योंकि Video Download करने के लिए हम mobile app की मदद लेने वाले हैं –
1. Install App / APK
Zee5 HD Video Download कैसे करते हैं जानने के लिए आपको एक ऐप Install करना होगा उसके लिए Google Play Store पर जाएं वहां Search करें – LJ Video Downloader उसके बाद Install पर Tap करें App installing शुरू हो जायेगा।
2. Open Browser & Visit – Zee5 Site
अब आपको मोबाईल में Web Browser Open करना होगा उसके बाद Google में Zee5 search करें और ऑफिशल वेबसाइट के link में visit करें या इस https://www.zee5.com/ का उपयोग कर सकते हैं साइट में जाने के लिए।
3. Play Your Favourite Video/Shows
वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपको अपने मनपसंद वीडियो को प्ले करना होगा, उसी वीडियो को प्ले करें जिसे phone में डाउनलोड करने वाले हैं, आप अपने अनुसार वीडियो चुन लें।
4. Click On Share Option and Copy the Video URL
Video के नीचे आपको Share और Watchlist का विकल्प मिलेगा आपको Share वाले ऑप्शन पर click करना होगा। उसके बाद शेयरिंग ऑप्शंस आ जायेंगे लेकिन आपको Copy वाले ऑप्शन पर tap करना होगा इससे वीडियो का url copy hoy जायेगा।
5. Open LJ Video Downloader
अब आपने जो ऐप install किया था उस LJ Video Downloader Apk को ओपन करें और Webpage URL वाले section में Copy किए गए video URL को Paste कर दें।
URL में https:// के पहले वाले words को delete करें
जब आप box में copied url को paste करते हैं तो url के साथ कुछ words भी paste हो जाते हैं जो url में https:// word के ठीक पहले होते हैं तो उन्हें delete जरूर करें उसके बाद Open page & Extract video पर टैप कर दें।
6. फोन में Back Button Touch ना करें
Open page & Extract video पर टैप करने के बाद प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी इस दौरान आपको फोन में back button touch नहीं करना है जब तक ऐप में Downloading link नहीं आता फोन में कोई अन्य activity ना करें।
7. Video Quality Select करें
अब ऐप में डाउनलोड करने के लिए Video quality select करना होगा अलग अलग Resolution के लिए अलग अलग link होंगे आप जिस Resolution में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हो Simply उस पर Click कर दें, Downloading Start हो जायेगा।
डाउनलोडिंग प्रोसेस को देखने के लिए नीचे साइड डाउनलोड का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें, वहां से वीडियो डाउनलोड MB और Percentage देख सकते हैं।
रिलेटेड पोस्ट –
Zee5 से वीडियो डाउनलोड करने के फायदे और नुकसान
अगर ध्यान से देखा जाए तो हर चीज के फायदे और नुकसान होते हैं Zee 5 video download के कुछ फायदे और नुकसान इस प्रकार हैं।
वीडियो डाउनलोड करने का फायदा यह है की आपको डाउनलोडेड वीडियो को बार बार देखने के लिए अतरिक्त मोबाइल डाटा खर्ज करना नहीं पड़ता है, घंटों की मूवी को without internet के देख सकते हैं।
इसी तरह नुकसान की बात करें तो अगर आप Full hd में ऑनलाइन मूवी देखते हैं तो आवश्यकता से अधिक इंटरनेट यूज हो जाता है और बाद में data booster plan से रिचार्ज करना पड़ता है।
एक नुकसान यह भी है की अगर आप थर्ड party downloader site या app का use करते हैं जो सुरक्षित नहीं है तो आपके फोन में junk files & viruses आने की संभावना रहती है जिसके वजह से फोन को format करना पड़ सकता है।
FAQ’s –
Q1: How to Download Zee5 Videos Without Subscription
Ans.– Zee5 से बिना सब्सक्रिप्शन के वीडियो डाउनलोड करने के लिए इस post में बताई गई तरीके को Follow कर सकते हैं।
Disclaimer
Fully4me.in के पास ऐसी कोई साइट या ऐप नहीं है जिसका उपयोग वीडियो डाउनलोड के लिए किया जाए, हम किसी भी पायरेसी का समर्थन नहीं करते हैं। इस पोस्ट में दी गई जानकारी को एजुकेशन के उद्देश्य से लें, आप इस ट्रिक से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं या नहीं इसका निर्णय लेने के लिए आप स्वतंत्र हैं। यदि कोई इस पोस्ट में बताई गई तरीके का गलत उपयोग करता है तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।