अगर phonepe का use करते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इसमें आपको बताऊंगा की PhonePe से बिजली का बिल कैसे भरें, अगर अपना फोनपे में नया अकाउंट बनाया है तो हो सकता है की आपको इसके बारे में जानकारी पता ना हो यदि ऐसा है तो यहां पर में simple steps बता रहा हूं जिसके द्वारा PhonePe से Online इलेक्ट्रिसिटी भर पाएंगे।
PhonePe से बिजली का बिल कैसे भरें

- Step-1 Internet डाटा ऑन करें।
- Step-2 PhonePe ऐप ओपन करें
- Step-3 ऐप में Recharge & Pay Bills में Electricity विकल्प चुनें।
- Step-4 विद्युत वितरण कंपनी का नाम चुनें। प्रत्येक राज्य का अलग अलग विद्युत वितरण कंपनी होता है।
- Step-5 बिजनेस पार्टनर नंबर दर्ज करें।
- Step-6 Confirm पर क्लिक कीजिए।
- Step-7 बिजली बिल का विवरण देखें।
- Step-8 भुगतान विधि का चुनाव करें, जैसे यूपीआई, डेबिट या एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड।
- Step-9 Pay Bills पर click करें और यूपीआई विधि के लिए 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करें और भुगतान पूरा करें।
- Step-10 अगर डेबिट कार्ड विधि का चुनाव किया है तो कार्ड नंबर, कार्ड एक्सपायरी डेट और सीवीवी कोड इंटर करें और फिर pay bills पर क्लिक कीजिए। बैंक खाते से रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP प्राप्त होगा उसे box में भरके सबमिट करें, भुगतान सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा।
PhonePe से भुगतान करने के फायदे
- समय बचता है और सभी प्रकार की लेनदेन ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं।
- पेमेंट के बाद कूपन, रिवार्ड्स या स्क्रैच कार्ड प्राप्त कर सकते है।
- 100 प्रतिशत सुरक्षित तरीके से भुगतान हो जाता है।
- भुगतान हिस्ट्री देख सकते हैं जहां से आपको पेमेंट डिटेल्स पता चलती है कि कब, किसे, कितने अमाउंट का पेमेंट किया गया।
- एक ही ऐप के द्वारा सभी तरह का भुगतान किया जा सकता है जैसे बिजली बिल, पानी बिल, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, रेंट पेमेंट, लोन का भुगतान, क्रेडिट कार्ड बिल भरना आदि।