YouTube Music से गाना कैसे डाउनलोड करें?, अगर आपको यह पता नहीं है तो इस पोस्ट में इसी के बारे में बताया गया है, दोस्तों जिस तरह आप YouTube से वीडियो को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं ठीक इसी तरह आप यूट्यूब म्यूजिक से भी किसी भी Song को डाउनलोड कर सकते हैं, YouTube Music Se Gana Kaise Download Kare (यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करें) इसके बारे में तो जानेंगे ही साथ में जानेंगे कि YouTube Music क्या है (YT Music Kya Hai) और इसकी क्या खासियत है, दोस्तों जिस प्रकार हम Spotify, Gaana.com, jio Saavn music आदि ऐप्स में गाने सुनते हैं उसी प्रकार YouTube Music में भी हम ऑनलाइन Songs सुन सकते हैं आइए जानते हैं यूट्यूब म्यूजिक के बारे में डिटेल में जानकारी।
- Facebook Story Video Download Kaise Kare With Music Online
- Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare – म्यूजिक के साथ गाना रिकॉर्ड कैसे करें?
- Photo Ka Background Kaise Change Kare – फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें

Table of Contents
YT / YouTube Music Kya Hai – What is YouTube Music in Hindi
YouTube Music, Google की सहायक कंपनी YouTube द्वारा बनाई गई एक Music Streaming Service है, जिसपर आप अपने सिफारिशों के आधार पर गाने सुन सकते हैं आप अपने playlist में उन Singers के गाने ऐड कर सकते हैं जिन्हें आप सुनना पसंद करते हैं, यूट्यूब म्यूजिक पर आप अपने मनपसंद चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। (यूट्यूब म्यूजिक में आप वीडियो सॉन्ग भी देख सकते हैं)
जिस प्रकार आप Spotify, jio Saavn music, Amazon Prime music में online songs play करते हैं उसी प्रकार इस पर भी कर सकते हैं आप music को डाउनलोड भी कर सकते हैं, जिस प्रकार हम यूट्यूब पर वीडियोस देखते हैं और उसे ऑफलाइन डाउनलोड करते हैं उसी प्रकार इस पर भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको YouTube music premium का सदस्य बनना होगा अगर आप यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम सदस्य हैं तो आप आसानी से किसी भी गाने को ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और जब चाहे तब बिना इंटरनेट कनेक्शन के Play कर सकते हैं।
YouTube Music Premium के फायदे :-
- अगर आप यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम सदस्य हैं तो किसी भी Song को Offline Download कर पाएंगे।
- आपने देखा होगा कि जब आप YT Music में गाने सुनते हैं और उसी दौरान कोई दूसरा ऐप ओपन करते हैं तो गाना रुक जाता है लेकिन यदि आप YT Music Premium Members बनते हैं तो आप मोबाइल स्क्रीन ऑफ होने पर या किसी भी अन्य ऐप को यूज करते हुए गाने सुन पाएंगे।
- इसी तरह लाखों गाने और वीडियो देख, सुन सकते हैं आपने देखा होगा जब हम यूट्यूब में कोई वीडियो प्ले करते हैं तो वीडियो प्ले होने से पहले या वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखते हैं लेकिन YT Music Premium में आप बिना Ads के गाने/वीडियो देख पाएंगे।
YouTube Music Se Gana Kaise Download Kare
ऊपर मैंने आपको YT Music के बारे में कुछ जानकारी दी है ताकि आपको इसके बारे में बेसिक इंफॉर्मेशन पता हो सके अब जानते हैं YouTube Music से गाना कैसे डाउनलोड करते हैं,
- सबसे पहले अपने मोबाइल में YT Music App Open करें
- अपना Favourite song play करें और Song name के आगे 3 डॉट्स पर क्लिक करके Share पर क्लिक करें,
- अब आपके सामने बहुत से Sharing options आ जाएंगे आपको 📃 Copy link पर क्लिक करना है उसके बाद Song/Video URL Copy हो जाएगा।
- Browser Open करें और गूगल पर सर्च करें :- ytmp3.cc/youtube-to-mp3/
- साइट ओपन हो जाने के बाद Copy किए गए Song URL को Box में Paste करें और Convert पर क्लिक करें फिर Download button पर क्लिक करें वीडियो /गाना डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
How to Download YouTube Music in Android Phone Gallery
Useful Articles For You :-
- WAV और MP3 Audio File Format में क्या अंतर है? – What is the difference between WAV and MP3 Audio File Format?
- Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare – म्यूजिक के साथ गाना रिकॉर्ड कैसे करें?
- Bewafa Tera Masoom Chehra Mp3 Song Download
About: YouTube (YT) Music Se Gana Kaise Download Kare
तो इस तरह से आप कसी भी गाने को YouTube (YT) Music Se Download कर सकते हैं उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट YouTube Music Se Gana Kaise Download Kare आपके लिए हेल्पफुल हो यदि पोस्ट अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें, इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए Bell आइकॉन पर क्लिक करके हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं, और पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल के लिए कमेंट करें।